भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 7 जिलों में मूसलाधार से भी ज्यादा यानी जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर देने वाली आफत की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 16 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। उपरोक्त सभी जिलों में जलभराव और नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि सभी कार्यक्रम स्थगित करके स्वयं की एवं अपनी संपत्ति की रक्षा करें।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- किन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर गुना आगर मालवा और शाजापुर जिलों में अति भारी से भी अत्यधिक भारी यानी आफत की बारिश होगी। इसके कारण आम जनजीवन प्रभावित होगा। बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ सकती है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कुछ स्थानों पर 115 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आम नागरिकों, यात्रियों एवं किसानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी अलर्ट की अवधि तक कृपया अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दें एवं स्वयं की और अपनी संपत्ति की रक्षा के प्रबंध करें।
मध्य प्रदेश मौसम की भविष्यवाणी- किन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, शिवपुरी, श्योपुरकलॉ, नीमच, मंदसौर, खण्डवा छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, नरसिंहपुर जिलों में भारी से अति भारी यानी मूसलाधार होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ इलाकों में 204 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ सकती है। आम जनजीवन प्रभावित होगा।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितना पानी गिरा
पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के इंदौर, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर तथा रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानो पर वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा वर्षा सीहोर जिले के रेहटी में 27 सेंटीमीटर, भीमपुर 19, हरदा 15, चिंचोली, सिवनीमालवा, खातेगांव, डोलरिया 14, सतवास, खिरकिया 13 श्यामपुर, बुधनी, कन्नौद 11, नसरूल्लागंज 10, इटारसी 9 बिछुआ, शाहपुर, भैंसदेही 8, शामगढ, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम प्रभातपट्टन एवं कालापीपल 7 सेमी पानी गिरा।