MP KISAN NEWS- मंडी में गेहूं गिरा, ₹1600 तक छोड़ गए किसान, बंपर पैदावार का नतीजा

इंदौर
। गेहूं को लेकर इस बार कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे परंतु जैसे-जैसे मंडी में गेहूं का आना शुरू हुआ वैसे-वैसे गेहूं के दाम गिरते चले जा रहे हैं। सरकार ने ₹2015 समर्थन मूल्य घोषित किया है। मंडी में अधिकतम मूल्य ₹2696 और न्यूनतम मूल्य ₹1600 मिला। यह 4 अप्रैल 2022 की स्थिति है। 

उज्जैन की मंडी में गेहूं सबसे सस्ता बिक रहा है- INDORE BUSINESS NEWS

उज्जैन की कृषि उपज मंडी में गेहूं के दाम इंदौर की तुलना में काफी कम चल रहे हैं। 28 मार्च को मंडी शुरू हुई थी। न्यूनतम 1905 और अधिकतम ₹2212 मिले थे। जैसे-जैसे गेहूं की आवक बढ़ती गई वैसे-वैसे गेहूं के दाम कम होते जा रहे हैं। 28 मार्च को 24097 बोरी गेहूं मंडी में आया था। 4 अप्रैल को 31100 बोरी गेहूं मंडी में आया। इसी के साथ दाम घटकर न्यूनतम ₹1600 और अधिकतम ₹2200 रह गए। 

इंदौर की मंडी में गेहूं की आवक घटी दाम बढ़े- INDORE MANDI NEWS 

28 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक इंदौर की मंडी की स्थिति उज्जैन की मंडी से बिल्कुल उल्टा रही। जहां उज्जैन की मंडी में गेहूं की आवक बढ़ रही है वही इंदौर की मंडी में गेहूं की आवक कम होती जा रही है। इंदौर मंडी में 28 मार्च को 15700 बोरी गेहूं आया था। न्यूनतम भाव ₹1950 और अधिकतम ₹2600 मिला था। 4 अप्रैल को आवक मात्र 8800 बोरी रह गई। इसलिए न्यूनतम भाव ₹1985 और अधिकतम ₹2696 हो गया। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!