शिक्षा और फार्मा में 10 लाख से ज्यादा नौकरियों की संभावना: केंद्रीय मंत्री गोयल - ROJGAR SAMACHAR

नई दिल्ली।
भारत सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया ट्रेड एग्रीमेंट के कारण एजुकेशन और फार्मा के क्षेत्र में 10 लाख से ज्यादा नौकरियों की संभावना है। यही कारण है कि हमने इतने सालों बाद एग्रीमेंट साइन किया है। 

भारत में 10 साल बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, निर्यात बढ़ेगा, नौकरी मिलेगी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमने 10 साल बाद एक विकसित देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया है। अगर हम यहां निर्यात को बढ़ाएं तो हम भारत में लाखों नौजवानों को नौकरी दे सकते हैं। इससे 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बिजनेस और एजुकेशन रिलेशन बढ़ेंगे

उन्होंने कहा कि फार्मा और शिक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के साथ काम से अपार संभावनाएं पैदा होंगी। ये बहुत भी मॉडर्न एग्रीमेंट है जो हमें आधुनिक विश्व में काफी आगे ले जाने में मदद करेगा।  भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !