भोपाल। यदि आप अपने घर का इंटीरियर चेंज करने के मूड में है और मार्केट रिसर्च करने का टाइम नहीं है तो एक ऑप्शन मार्केट में आया है। 11 से 14 मार्च तक रायल ट्रीट गार्डन एमपी नगर जोन-1, भोपाल में इंटीरियर से संबंधित प्रोडक्ट्स की एग्जीबिशन लग रही है।
इसका इनॉग्रेशन 11 मार्च की शाम को होगा यानी कि 12 से 14 मार्च तक विजिट करना ठीक रहेगा। प्रदर्शनी में राजधानी के एक्सपर्ट इंटीरियर डिजाइनर्स, इंजीनियर, आर्किटेक्ट एक ही छत के नीचे आपके घर को सुंदर बनाने के टिप्स देंगे। शाम को म्यूजिकल एवं कल्चरल इवेंट्स भी होने वाले हैं।
इंटीरियर से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी
दिनांक- 11-14 मार्च 2022 दिन
स्थान- रायल ट्रीट गार्डन एमपी नगर जोन-1, भोपाल