MP CORONA-3 की पहली गाइडलाइन, मुख्यमंत्री का बयान- Bhopal Samachar

Bhopal Samachar
0

Madhya Pradesh coronavirus guideline 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोनावायरस की तीसरी लहर की समीक्षा के लिए बुलाई गई आपात बैठक के बाद मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्रालय द्वारा कोरोनावायरस-3 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

मध्य प्रदेश कोरोना गाइडलाइन 5 जनवरी 2022 

बड़े स्तर के मेलों का आयोजन नहीं किया जाएगा। 
शादी विवाह में अधिकतम 250 लोगों की सीमा निर्धारित। 
उठावना एवं अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में अधिकतम 50 व्यक्ति की सीमा निर्धारित। 
नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कड़ाई से पालन करें। 
बिना फेस मास्क वाले लोगों पर जुर्माना लगाएं। 
जिस दुकान में कोवेट-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन दिखा, उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

MP CORONA NEWS- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख निर्देश

कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कार्यशील स्थिति में रहें।
राज्य में बड़े मेले आयोजित न हों।
विवाह समारोह आदि में उपस्थिति संख्या सीमित रहे। इनकी सीमा 250 रहेगी।
उठावना, अंतिम संस्कार आदि में 50 व्यक्ति तक शामिल हों।
स्कूलों में यथावत 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति की व्यवस्था बनी रहे।
प्रदेश में नाइट कफ्र्यू जारी रहेगा।
होम आयसोलेशन का प्रभावी पर्यवेक्षण हो।
कोविड केयर सेंटर्स में स्वयंसेवी संस्थाएं स्वेटर, रजाई आदि उपलब्ध करवाएं।
आरटीपीसीआर टेस्ट की माकूल व्यवस्था बनी रहे।
अन्य व्याधियों से ग्रस्त लोगों को प्राथमिकतापूर्वक अस्पताल में दाखिल कर उपचार का लाभ मिले।
प्रत्येक स्तर पर कोविड एप्रोपिएट व्यवहार का पालन हो।
ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल जीओआई के अनुसार हो (भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार चिकित्सा उपचार करें)।
यह संभव है प्रदेश में संक्रमित रोगी संख्या बढ़ेगी, आवश्यकतानुसार बिस्तर क्षमता बढ़ाएं।
कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ब्लॉक स्तर तक बना लें।
टेस्ट प्रतिदिन 60 हजार से कम न हो, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग होती रहे।
15 से 18 वर्ष के बच्चों के आयु समूह के टीकाकरण का कार्य चलता रहे ।
संक्रमण के लक्षण साधारण हैं फिर भी आवश्यकतानुसार जो कदम होंगे जरूरी, वे उठाए जाएंगे।
सभी नगरों और ग्रामों में उपचार और पॉजिटिव रोगियों की देखभाल की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे।
संभागीय मुख्यालयों पर और मेडिकल कॉलेज स्तर पर सभी प्रबंध सुनिश्चित करें।

मध्यप्रदेश गृह विभाग मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ #COVID19 की समीक्षा समीक्षा की एवं कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए साल 2022 की पहली गाइडलाइन निर्धारित की। 
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!