SAGAR UNIVERSITY NEWS- पीएचडी एडमिशन इंटरव्यू, गर्ल्स हॉस्टल और एग्जाम न्यूज़

DHSGSU 
-डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर ( मध्य प्रदेश) की ओर से पीएचडी ओपन ओरल एग्जामिनेशन की सूचना, पीजी और पीएचडी फर्स्ट सेमेस्टर में गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन के लिए लिंक, पीएचडी एडमिशन इंटरव्यू कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, इंटरव्यू फॉर एडमिशन टू पीएचडी प्रोग्राम इन पॉलीटिकल साइंस साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और सूचना पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2021-22, साक्षात्कार दिनांक 22 दिसंबर 2021 संगीत विभाग की सूचना आज दिनाँक 15 दिसंबर 2021 को जारी कर दी गई है।

पत्रकारिता में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के इंटरव्यू की सूचना

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के ही संचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा सूचना जारी कर बताया गया है कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021-22 संचार एवं पत्रकारिता में पात्र छात्र साक्षात्कार वायवा वॉइस हेतु दिनांक 21.12.2021 को प्रातः 11:00 जबकि इसी साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में 21.12.2021 को  दोपहर 12:30 बजे से सम्मिलित हो सकते हैं। 
 
इससे प्रवेश परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को निर्देश हैं कि वह ऑनलाइन आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र,शैक्षणिक प्रमाण पत्र, नेट /जे.आर.एफ./जाति एवं अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां एवं उनकी एक - एक फोटो कॉपी सेट साथ में लाएं। इसके अतिरिक्त अभिरुचि के अनुसार शोध क्षेत्र / विषय वस्तु का प्रस्ताव भी साथ लाएं। ऑनलाइन प्रक्रिया से साक्षात्कार/ viva - Voce में सम्मिलित होने वाले आवेदक पूर्व सूचना प्रेषित करें तथा दिनांक 20.12.2021 दोपहर 2:00 बजे तक बिंदु क्रमांक 1 और 2 की जानकारी मेल आईडी hodjournalism@dhsgs.edu.in पर संप्रेषित करें। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी अपने शंका समाधान हेतु डॉ विवेक कुमार जायसवाल मोबाइल नंबर 82698 85473 पर संपर्क भी कर सकते है। 

राजनीति विज्ञान में पीएचडी एडमिशन इंटरव्यू की सूचना

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर मध्य प्रदेश के राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग द्वारा पीएचडी में एडमिशन के लिए दिनाँक 22.12.2022 को साक्षात्कार आयोजित किया गया है। जिसका स्थान डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर है। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि उन्हें अपने साथ अधिकतम पांच स्लाइड का प्रेजेंटेशन और साथ में अपना रिसर्च एरिया ऑफ इंटरेस्ट, भी लेकर आना है इसके अतिरिक्त सभी आवश्यक ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स यूनिवर्सिटी के रूल्स के हिसाब से लेकर आना है और इसके अतिरिक्त सभी निर्देश एडमिशन सेल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

म्यूजिक डिपार्टमेंट- पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार की सूचना

विश्वविद्यालय के ही संगीत विभाग द्वारा पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया 2021-22(संगीत) मेंपात्र छात्र -छात्राओं के साक्षात्कार दिनांक 22:12 2021 सुबह 11:00 बजे से संगीत विभाग में  रखा गया है। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता  देय  नहीं होगा. इसी प्रक्रिया में ऑनलाइन शामिल होने  का समय  दिनांक 22.12 .2021 दोपहर 12:30 बजे है। 
1.इस प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र,प्रवेश पत्र, शैक्षणिक, नेट/ जे.आर. एफ., जाति /आय एवं अन्य संबंधित सभी प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां एवं उनकी एक एक फोटो कॉपी सेट साथ लाना अनिवार्य है। 
2. इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को अभिरुचि के अनुसार शोध क्षेत्र या विषय वस्तु का प्रस्ताव भी साथ लाना है। 

जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया से साक्षात्कार के लिए सम्मिलित होने वाले आवेदक पूर्व सूचना प्रेषित करें एवं दिनांक 21.12.2021 दोपहर 2:00 बजे तक बिंदु क्रमांक  1एवं 2  की जानकारी मेल आईडी musicdhsgs@gmail.com  पर प्रेषित करें। 
किसी भी प्रकार की शंका समाधान के लिए डॉ  राहुल स्वर्णकार मोबाइल नंबर 989444 524 पर संपर्क कर सकते हैं। 
यह सूचना डॉ ललित मोहन, विभागअध्यक्ष, HOD म्यूजिक डिपार्टमेंट, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की ओर से जारी की गई है। 

रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल में एडमिशन की सूचना

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के रानी लक्ष्मीबाई कन्या हॉस्टल की वार्डन इंचार्ज की ओर से एक ईमेल जारी किया गया है, जिसके अनुसार गर्ल्स हॉस्टल पीजी first सेमेस्टर में एडमिशन की लास्ट डेट 25 दिसंबर 2021 है. जबकि पीएचडी first सेमेस्टर के लिए girls' हॉस्टल में एडमिशन के लास्ट डेट 10 जनवरी 2022 है। 

श्री कनिष्क तिवारी का पीएचडी ओपन ओरल एग्जामिनेशन 27-12-2019 को डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी एंड सोशल वर्क में है जबकि यही एग्जाम श्री श्याम सुंदर सिंह के लिए 23.12.2021 को डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन में है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!