New business ideas- 10 करोड़ की इंडस्ट्री पर 5 करोड़ की सब्सिडी

MP government subsidy scheme for new business and startup

जबलपुर। यदि आप कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए, शुरुआत करना बेहतर होता है। सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल जाती है। मध्य प्रदेश के आईटी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि यदि कोई रेडीमेड गारमेंट के प्रोडक्शन हेतु कारखाना लगाना चाहता है तो ₹10 करोड़ के निवेश पर ₹5 करोड़ तक की सब्सिडी शासन की ओर से दी जाएगी। 

पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को रेडीमेड के कारोबार में 50% की सब्सिडी

मध्य प्रदेश के उद्योग एवं आइटी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 10 करोड़ से ज्यादा का निवेश करने वाले व्यापारी के यहां काम करने वाले हर कर्मचारी के वेतन का 5000 रुपये प्रतिमाह पांच साल तक सरकार देगी। वहीं प्रशिक्षण लेने वालों को 13500 रुपये दिए जाएंगे। इस उद्योग में सामान्य वर्ग की महिलाओं को 40 फीसद और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 50 फीसद की सब्सिडी मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जबलपुर के रिछाई इंडस्ट्रीयल एरिया में साढ़े 21 एकड़ जमीन स्किल डेवलपमेंट और टेस्टिंग के लिए दी गई है। यहां पर डिजाइन डेवलपमेंट की एक इकाई बनाई जाएगी। भोपाल के बाद जबलपुर में इतने बड़े स्तर पर यह यूनिट लगाई जा रही है।
जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया jabalpur news पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !