JABALPUR NEWS- पुलिस पर जलते हुए पटाखे फेंके, पथराव के बाद आंसू गैस

जबलपुर
। शहर के कुछ उपद्रवियों ने जबलपुर के शांत वातावरण में जहर घोलने की कोशिश की। उन्होंने एक वर्ग विशेष से विवाद करने की नियत से अपने कार्यक्रम में परिवर्तन किया और जब पुलिस ने उन्हें निर्धारित कार्यक्रम में परिवर्तन करने से रोका तो पुलिस पर जलते हुए पटाखे फेंक दिए। फिर पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े।

मिलोनी गंज चौराहा जबलपुर में आम नागरिकों की भीड़ में छुपे उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों के साथ लाठीचार्ज किया। जिसके कारण भगदड़ मच गई। सीसीटीवी रिकॉर्ड और पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कराई गई वीडियोग्राफी के दौरान समाचार लिखे जाने तक 25 उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी थी। पुलिस की तत्काल कार्रवाई के कारण उपद्रवी अपनी साजिश में सफल नहीं हो पाए।

जबलपुर की अन्य प्रमुख खबरें- JABALPUR HEADLINES 

रेल यात्रियों ने कोटा जबलपुर एक्सप्रेस शुरू करने की मांग की। 
जबलपुर में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। 
विदिशा जबलपुर रोड में अत्यधिक संख्या में गड्ढों के कारण पब्लिक परेशान। 
सागर से जबलपुर लौट रहे तीन युवकों की एक्सीडेंट से मौत। 
जबलपुर में अतिथि शिक्षकों ने नर्मदा नदी में उतरकर जल सत्याग्रह किया। 
सांसद राकेश सिंह के घर भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन हुआ। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !