MP POLICE ONLINE e-FIR कहां और कैसे दर्ज करें, यहां पढ़िए

मध्यप्रदेश में FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब आप घर बैठे ONLINE FIR दर्ज कर सकते हैं। FIR दर्ज हो जाने के बाद पुलिस मामले की इन्वेस्टिगेशन करेगी और यदि अपराध होना पाया जाता है तो नियम अनुसार अपराधी के खिलाफ डायरी तैयार करके सक्षम न्यायालय में सजा दिलाने के लिए प्रस्तुत करेगी। मध्य प्रदेश पुलिस सिस्टम में ऑनलाइन एफआईआर कहां और कैसे दर्ज करें, पढ़िए:-

MP POLICE CITIZEN PORTAL Lodge complaint e-fir online

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट (mppolice.gov.in) ओपन करें। या फिर नागरिकों के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए Citizen Services पोर्टल (citizen.mppolice.gov.in) को ओपन करें। 
  • HOME PAGE पर ही आपको e-FIR का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • e-FIR पर क्लिक करने पर आपके सामने E-FIR SERVICE से संबंधित एक वेब पेज खुलेगा जिसमें आपको बताया गया है कि आप किस प्रकार के मामलों की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

  • नियम एवं निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद Citizen Portal https://citizen.mppolice.gov.in पर स्वयं को Register करके Registered ID से login करें।
  • यहां आपको होम पेज पर फिर से ई-एफ.आई.आर. का ऑप्शन मिलेगा।
  • ई-एफ.आई.आर. पर क्लिक करते ही आप ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर पर पहुंच जाएंगे।
  • निर्धारित जानकारी मरने के बाद जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपको आपकी FIR की डिजिटल कॉपी मिल जाएगी।
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए MP POLICE Citizen Services, Helpline Number 07554019700 पर कॉल कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !