प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन कैसे करें - how to apply online for pmay

Bhopal Samachar
एलआर सेजु थोब 'प्रिंस'।
मकान मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। मगर कभी कभी बढ़ती महंगाई एवं रोजगार की कमी के कारण मकान बनाने का सपना महज आंख का पानी बनकर रह जाता है। हर गरीब परिवार को मकान की छत मिले इनके लिये केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया। 

प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ एवं लक्ष्य

यह योजना दो प्रकार से संचालित है ग्रामीण एवं नगरीय। जिसका शुभारंभ 25 जून 2015 को हुआ । इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करवाना है। यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते है तो आज का लेख ध्यान से पढ़े। 

PM आवास योजना नगरीय का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा मापदंड निर्धारित किए गए है जैसे -

1. आवेदक भारतीय नागरिक हो एवं उनकी उम्र 21 से 55 साल के बीच हो।
2. इस योजना का लाभ केवल नये मकान के लिए दिया जाता है। ऐसा नहीं है, चाहे आप नया घर खरिदे / आप घर बनाने के लिये पैसे लें / बनने वाले घर में और कंस्ट्रक्शन के लिये इस योजना के अंर्तगत लाभ ले सकते हो ।। 
3. इस योजना का उद्देश्य कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवार, मकान हीन मजदूरों, निम्न, मध्य आय वर्ग के लोगों को पक्का मकान मुहैया करवाना है।
4. PM आवास योजना के तहत अधिकतम 20 साल तक के लोन दिया जाता है। जिसमें 3 से 6.50% ब्याज की सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता -

1. आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग ( EWS )- जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो ।
2. निम्न आय वर्ग ( LIG ) जिनकी वार्षिक आय 6 लाख एवं मध्यम आय वर्ग के परिवार की आय 12 लाख से अधिक न हो ।
3. महिलाये जो EWS और LIG categories  से संबंधित हो।
4. विशेष कैटेगरी वाले जैसे sc/st/obc को प्राथमिकता दी गई है 

PM आवास योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  sccheme की official website पर विजिट कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा उपलब्ध आवेदन पत्र भरकर सम्बंधित कार्यालय में जमा करवा सकते है । इस आवेदन पत्र का मूल्य 25 रुपये है ।

PM aawas Yojana App के जरिये कैसे करें आवेदन -

Aawas एप्लिकेशन के माध्यम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Aawas app को download करें।
2. Aawas App को install करने के बाद अपने मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करें।
3. रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजी गई OTP को वेरीफाई करें ।
4. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद अपने पासवर्ड सेट करने के बाद पुनः लॉग इन करें ।
 5. लॉग इन करने के बाद चाही गई सूचनाएं को सही एवं अनिवार्य रूप से भरें । 

Online form कैसे भरें ?

PMAY की आधिकारिक वेबसाइट http://pmaymis.gov.in को ओपन करें।
2. Citizen Assignment पर क्लिक करके वेबसाइट के होमपेज पर Benefits under other 3 components का विकल्प पर क्लिक करें। यदि आप झुग्गी बस्तियों में रहते है तो For Slum Dwellers के ऑप्शन का चयन करें।
3. अगले ऑप्शन के रुप में आधार संख्या दर्ज करने का आएगा  जहां पर आप अपनी आधार संख्या दर्ज करने के बाद अपनी जानकारी भरे एवं वेरीफाई करें।

4. अगले स्टेप में Application page ओपन होगा जहां पर आवेदक के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरे जैसे नाम, मोबाइल नंबर, इमेल, वार्षिक आय, बैंक स्टेटमेंट और अन्य सभी आवश्यक जानकारी भरे ।
5. PMAY application को save करें - पूरी जानकारी भरने पर check box button पर क्लिक करें। कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आवेदन समिट हो जायेगा। फिर आप आवेदन पत्र का print out भी ले सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट 

1. आवेदक का एड्रेस प्रूफ
2. आवेदक का आय प्रमाण पत्र
3. आवेदक की बैंक पासबुक
सभी कागजात की जिरोक्स कॉपी स्व प्रमाणित होता अनिवार्य है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करने हेतु अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय या पंचायत समिति कार्यालय से सम्पर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!