मध्यप्रदेश में 4 लाख कर्मचारियों ने झंडे लहराए, 13 सूत्रीय मागों पर ध्यानाकर्षण के लिए - MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के आव्हान पर राज्य कर्मचारियों की 13 सूत्रीय लंबित मागों पर शासन के ध्यानाकर्षण हेतु विध्याचल भवन समेत सभी जिला मुख्यालयों पर चार लाख से अधिक कर्मचारियों ने झंडे लहराकर मागों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

संगठन के संरक्षक वीरेन्द्र खोगल ने बताया कि भागों का समयावधि में निराकरण नहीं होने एवं कर्मचारियों, पेशनर्स, स्थाई एवं संविदा कर्मचारियों को मिल रहे लाभ से शासन द्वारा वंचित किये जाने के कारण प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन सभा में भोपाल के विधायक पीसी शर्मा, वीरेन्द्र खोगल, भुवनेश पटेल, सुनील ठाकरे सुरेन्द्र निगम, चन्द्रशेखर परसाई, महेन्द्र शर्मा, अनिल बाजपेयी, हीरालाल चोकसे शोऐब सिद्धीकी,पवन बंशीवार  गजेन्द्र कोठारी, तैय्यब अली, आर. के. नामदेव अवधेश अरुण सहित अनेक पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। 

जिन मागों के लिये प्रदेशयापी प्रदर्शन किया गया उनमे जुलाई 2019 से पांच फीसदी डी.ए तथा पदोन्नति पर लगी रोक हटाने लिपिकों सहित सभी वर्गों की वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षको, भृत्य अमीन तथा वाहन चालकों सहित विभिन्न वर्गो के पद नाम परिवर्तन, प्रदेश के चार लाख 62 हजार पेंशनरों को छठये एव सालवे वेतनमान के एरियर का भुगतान करने तथा कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उनके सभी सत्वों का भुगतान, कार्यभारित प्रथा समाप्त करने, संविदा, अतिथि शिक्षक एवं अतिथि विद्वानों की सेवाये नियमित करने देनिक वेतन एवं टेका लामिको का मासिक वेतन 18000 रूपये करने अनुकंपा नियुक्ति के 10 हजार लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, 20 वर्ष की सेवा तथा 50 वर्ष की आयु का फार्मूला अपनाकर कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने के आदेश वापस लेने तथा स्थायी कर्मियों की सेवाएं नियमित करने तथा कर्मचारियों की वार्षिक वेतन प्रारंभ करने की मांगें मुख्य है।

इस अवसर पर श्री पवन बंशीवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में विभागीय समिति का अध्यक्ष बनने पर श्री पी सी शर्मा, वीरेन्द्र खोंगल ने स्वागत किया नवनियुक्त लो। 
सुरेन्द्र निगम प्रांतीय महामंत्री

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!