इंदौर। इंदौर नगर निगम क्षेत्र में राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए जाएंगे। नगर निगम कमिश्नर सुश्री प्रतिभा पाल ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। यदि आम नागरिकों को प्रमुख स्थानों पर सूर्यास्त के बाद अलाव जलते हुए ना मिले तो वह सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर सकते हैं।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा मौसम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि शहर के प्रमुख चौराहों, रैन बसेरा, सरवटे बस स्टेण्ड, गंगवाल बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, नवलखा चैराहा, एमवाय अस्पताल, जिला अस्पताल, महूनाका, राजबाडा व अन्य प्रमुख स्थानो पर ठंड से बचाव के लिये अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव व्यवस्था के तहत उपायुक्त उद्यान श्री कैलाश जोशी को झोनल अधिकारियो की मांग व आवश्कता अनुसार अलाव के लिये लकडी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
12 दिसम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here