कोरोना कंट्रोल हेतु केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन जारी - CORONA NEW GUIDELINE BY GOVERNMENT OF INDIA

कोरोनावायरस के कंट्रोल के लिए भारत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी जहां मौसम के साथ संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। नई गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कलेक्टर या राज्य सरकार अपने स्तर पर लॉक डाउन की घोषणा नहीं कर सकती। इसके लिए उसे केंद्र सरकार से अनुमति लेनी होगी। प्रभावित क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक लेकिन सीमित दायरे में प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

COVID-19 NEW GUIDELINE BY GOVERNMENT OF INDIA

राज्यों को कंटेनमेंट जोन में नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा। सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करना होगा।
जिले की एडमिनिस्ट्रेशन को केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन कराना होगा।
राज्यों को छूट दी गई है कि वे अपने यहां के हालात को देखते हुए खुद से पाबंदियां लगा सकते हैं।
सभी जिलों में बनने वाले कंटेनमेंट जोन की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसे हेल्थ मिनिस्ट्री से भी शेयर करना होगा।
इन जोन में सख्ती बरतते हुए लोगों की आवाजाही पर रोक लगानी होगी। सिर्फ जरूरी चीजों और मेडिकल जरूरतों के लिए छूट मिलेगी।
सर्विलांस टीम घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वालों की पहचान करेगी। प्रोटोकाल के हिसाब से टेस्टिंग कराई जाए।

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट बने। उनकी पहचान कर ट्रैक किया जाए और क्वारैंटाइन किया जाए।
संक्रमित व्यक्ति का तुरंत इलाज शुरू किया जाए। उसे होम आइसोलेशन में रखा जाए। जरूरत होने पर अस्पताल में भर्ती किया जाए।
ILI और SARI केसेस को सर्विलांस किया जाए और मोबाइल यूनिट उनके संपर्क में रहें।

पाबंदियां लागू करने और नियमों के पालन के लिए लोकल डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस जिम्मेदार होंगे।
राज्य और यूनियन टेरिटरी को ऑफिसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है। जिन शहरों में वीकली 10% पॉजिटिविटी रेट है, वहां ऑफिस टाइमिंग में बदलाव और दूसरे जरूरी कदम उठाएं।
सोशल डिस्टेंस के लिहाज से ऑफिस में एक समय में ज्यादा स्टाफ न हो ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !