Apollo projector with interactive touch panel launch India
एंकर बाय नेबुला (anchor by Nebula) ने इंटरैक्टिव टच पैनल के साथ भारत में अपने पहले प्रोजेक्टर ‘अपोलो’ को लॉन्च कर दिया है। एंकर अपोलो प्रोजेक्टर (anker Apolo projector price in India) की कीमत 39,999 रुपये है और इसकी बिक्री सभी प्रमुख रिटेल और ई-कॉमर्स स्टोर्स से हो रही है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिल रही है।
Anchor Apollo projector features
Size सोडा कैन के बराबर।
weight महज 600 ग्राम।
resolution 200 ANSI ल्यूमेन्स, 854x480 पिक्सल।
Display projection 150 इंच तक।
Speaker 6 वॉट का।
Fully home theatre
Anchor Apollo projector special feature
अपोलो में पोर्टेबल प्रोजेक्टर के टॉप पर अनोखा टच कंट्रोल दिया गया है जिसकी मदद से आप वीडियो ब्राउजिंग कर सकते हैं।
इस प्रोजेक्टर के साथ आपको रिमोट कंट्रोल और मोबाइल एप कंट्रोल का भी फीचर मिलता है।
इसमें इन-बिल्ट बैटरी भी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने 4 घंटे के बैकअप का दावा किया है।
बैटरी के लिए इसमें वाई-फाई, एंड्रॉयड 7.1 भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्टर में पीछे की ओर एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट, और ट्रायपॉड पर प्रोजेक्टर को लगाने के लिए नीचे स्क्रू होल दिए गए हैं।
यह प्रोजेक्टर घर और ऑफिस दोनों जगह पर इस्तेमाल के लिये उपयुक्त है।