Omg! मूंगफली के दानों में भरकर आया विदेशी मुद्रा का जखीरा पकड़ा | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा की तस्करी का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि विद मूंगफली के दानों में विदेशी मुद्रा को पैक करके ट्रांसपोर्ट किया गया था। पैकिंग कुछ इस तरह से थी कि पहली नजर में कोई भी उसकी जांच तक नहीं करता। 

सीआईएसएफ ने यह कार्रवाई की है। प्राथमिक जानकारी आई है कि सीआईएसएफ को विदेशी मुद्रा की तस्करी के मामले में टिप मिली थी। इसी के चलते सीआईएसएफ ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान ₹4500000 की विदेशी मुद्रा पकड़ी गई है। मामले की जांच चल रही है। सीआईएसएफ शायद बाद में खुलासा करेगी यह कारोबार कब से चल रहा था और इस रैकेट में कितने लोग शामिल हैं। 

बिस्किट में भरकर भी आई थी विदेशी मुद्रा 

क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि ₹5 वाले बिस्किट के पैकेट के अंदर ₹5000 से ज्यादा की विदेशी मुद्रा भी होगी। बड़ी चतुराई के साथ पैकेट के अंदर बिस्किट को कुछ इस तरह से काटा गया कि यदि कोई खोलकर देखना भी चाहे तो उसे आगे और पीछे से कुछ भी नजर नहीं आए। अंदर के हिस्से में विदेशी मुद्रा बड़ी ही चतुराई के साथ छुपाई गई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!