Amitabh Bachchan | Bhopal samachar
भोपाल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ भोपाल पहुंच गए हैं। वह यहां अपनी सासू मां इंदिरा भादुड़ी की बर्थडे पार्टी के लिए आए हैं। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी और भोपाल की बेटी जया भादुड़ी (जया बच्चन), बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी साथ हैं। पूरा परिवार एक प्राइवेट विमान से मुंबई से भोपाल पहुंचा।
सिक्युरिटी पर झल्लाईं जया बच्चन
गुस्से में बोलीं- ध्यान ही नहीं देते, कोई भी धक्का मारकर चला जाता है। अमिताभ बच्चन पत्नी जया, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ शनिवार को भोपाल पहुंचे। राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल से बाहर निकलते वक्त जया बच्चन ने सिक्योरिटी पर डांट लगाई।
भोपाल के दामाद है अमिताभ बच्चन
याद दिलाने की अमिताभ बच्चन भोपाल के दामाद हैं। उनकी पत्नी जया भादुरी भोपाल की बेटी है। जया भादुरी के दादाजी अपने समय के सबसे बेहतरीन सिविल इंजीनियर थे। ग्वालियर के तत्कालीन महाराजा माधौराव सिंधिया ने मिस्टर एसएन भादुड़ी को शिवपुरी शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए बुलाया था। अपना काम पूरा करने के बाद एसएन भादुड़ी भोपाल में सेटल हो गए। तभी से (लगभग 1915) यह परिवार भोपाल में रह रहा है।

