ग्वालियर। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) के लिए परेशानियां कम होती नहीं दिख रही हैं। दीपावली के अगले दिन सराफा बाजार में बिजली कंपनियों के अधिकारियों के साथ अभद्रता करने की घटना के बाद उनके खिलाफ मासूम बच्ची की मौत के मामले में अस्पताल संचालक की तरफ से दबाव बनाने का मामला भी सामने आया है।
मृत बच्ची की माँ ने भाईदूज के दिन आईजी बंगले के सामने धरना देकर अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। डाक्टर की लापरवाही से 26 अक्टूबर को किलकारी हास्पिटल (Kilkari Hospital) में हुई थी ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत। इसमें मामले में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने अस्पताल प्रबंधक से मिलकर राजीनामा करने के लिये दबाव बनाया था।
इस बात को लेकर विधायक व अस्पताल संचालक के खिलाफ बच्ची के माँ बाप मंगलवार को धरने पर बैठ गये। उनकी मांग है कि इलाज में लापरवाही बरतने वाले डाक्टर, अस्पताल संचालक के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। वहीं राजनामा कराने के लिये कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक उन पर दबाव बना रहे हैं।