मंडला के शिक्षक 7वें वेतनमान के लिए लामबंद, ज्ञापन सौंपा

मंडला। प्रांतीय आह्वान पर मंडला जिला के शिक्षक संवर्ग कर्मचारियों ने जिला प्रशासन  को सातवें वेतनमान का भुगतान शीघ्र किए जाने हेतु  मुख्यमंत्री के नाम साक्षी शुक्ला नायब तहसीलदार राजस्व विभाग को ज्ञापन सौंपा। 

आजाद शिक्षक संघ मंडला के जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2018 से नवीन  कैडर में नियुक्त करते हुए राज्य शिक्षा सेवा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीन प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बनाया गया है तथा नवीन शिक्षक  संवर्ग में 1 जुलाई 2018 से वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार सातवां वेतनमान एवं समस्त भत्ते एवं लाभ स्वीकृत किए गए हैं लेकिन आज दिनांक तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है जिससे नवीन शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को वेतन एवं एनपीएस नवीन भविष्य निधि योजना में औसतन 8 से ₹10000 रुपए प्रतिमाह नुकसान हो रहा है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है।

अध्यापक संवर्ग के 20 वर्षों के संघर्ष के बाद तत्कालीन सरकार के द्वारा अध्यापक संवर्ग को नए संवर्ग में नियुक्त करते हुए राज्य राज्य शासन का पूर्णरूपेण कर्मचारी बनाया गया नई सरकार के आने के बाद उक्त आदेश का क्रियान्वयन वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा भी अध्यापक  हित में जारी रखा गया लेकिन क्रियान्वयन आज दिनांक  तक केवल आदेशों में ही सीमित रहा वास्तविक एवं प्रत्यक्ष लाभ आज दिनांक तक नवीन शिक्षक संवर्ग को प्राप्त नहीं हो सका है डेढ़ साल से अधिक समय हो जाने के बाद भी आदेश का पूर्ण क्रियान्वयन ना होकर अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों की  संवेदनाओं को  आहत किया जा रहा है आजाद अध्यापक शिक्षक संघ लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जिसे विनम्र अनुरोध करता है कि अभिलंब उक्त आदेश का पालन कराना सुनिश्चित कराएं।

ये हैं अन्य समस्याएं-
1. अध्यापक संवर्ग के शिक्षक संवर्ग में शामिल शिक्षक संवर्ग को सरकार के निर्णय एवं शासकीय आदेश अनुसार 1 जुलाई 2018 से सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान होना था जो कि आज दिनांक तक उक्त सातवें वेतन के अनुसार मासिक वेतन भुगतान नहीं हो रहा है नियम अनुसार वेतनमान भुगतान करवाया जाए 
2/. 1 जुलाई 2018 अध्यापक संवर्ग के आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का अति शीघ्र निराकरण किया जाए
3./  अंतरजिला निकाय संविलियन के अंतर्गत जनजाति कार्य विभाग से स्थानांतरित होकर मंडला जिले के विकास खंडों में पदस्थ हुए अध्यापकों एवं विकासखंड से विकासखंड में स्थानांतरित अध्यापकों/ शिक्षकों के एम्पलाई कोड जारी होने के 6 माह बाद भी उक्त कर्मचारियों का पोर्टल में पद रिक्त होने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है कृपया वेतन भुगतान कराया जाए
4./  विगत 20 वर्षों से पदोन्नति से वंचित उत्तर माध्यमिक शिक्षकों (वरिष्ठ अध्यापकों) को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति का लाभ प्रदान किया जाए
 5./ अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल शिक्षक संवर्ग को 12 वर्ष की सेवा उपरांत प्रथम क्रमोन्नति का लाभ प्रदान किया जाए
 6./ अध्यापक संवर्ग के जबलपुर संभाग के स्थानांतरण आदेश शीघ्र जारी किए जाएं 
 7./अध्यापक संवर्ग से शिक्षक को स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए 
8./ आदिम जाति कल्याण विभाग में अध्यापक /शिक्षक संविदा शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों का 5 माह की तारीख तक मासिक वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने की कृपा करें ज्ञात हो कि जिले में चार चार माह वेतन प्राप्त रहता है 
 9./ 2006 में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को देय 6वे वेतनमान की विसंगति में सुधार किया जावे ग्रीन कार्ड धारी अध्यापकों शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए।।

यह रहे उपस्थित 
सागर पटेल ज्योति धुर्वे ,जयपाल झारिया मुकेश पांडे ,संजय साहू ,सुनील कुमार ,विजेंद्र मरावी ,महेश  उईक,े जितेंद्र पटेल, मदन लाल यादव ओम प्रकाश पटेल शिवलाल धुर्वे श्रीमती रोशनी गुप्ता ,किरण, दीपा पन्द्रे ,नैनवती कोकड़िया,पदमा सोनी, स्वरूपा परते, अनीता यादव, रेखा कछवाहा, मल्लिका तरन्नुम सुनीता राजपूत ,श्रद्धा झा, गीता कुशराम, सुखमनिया मरावी, सुरेंद्र कुमार ,संजय तिवारी, अंसार खान, अनिरुद्ध पटेल ,सारिका पटेल ,सुरेश ठाकुर , संतोष झारिया, गौरी शंकर झारिया ,दुर्गेश खरे कमलेश भारतीय ,महेश व्याम, शंकरलाल भारतीय, दिनेश, प्रमोद दुबे संजीव वर्मा, मनीष सोनी सुरेंद्र पर तुलसीराम ,कुरान अनिल सैयाम प्रहलाद भारतीय ,डीलन, हल्कू धुर्वे, रविंद्र , विजेंद्र ,आनंद मरकाम ,आदित्य पांडे ,दिलीप मिश्रा ,सुरेश ठाकुर ,लेखराम चंदेल , हरिलाल , महेश सिंह  बलसिंह, प्रकाश चंद्र, मोहन टांडिया ,रामप्रसाद उइके दिनेश यादव, सरजीत ठाकुर आदि

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!