कमलनाथ के खिलाफ बयान दर्ज, पत्रकार संजय सूरी ने भी पत्र लिखा | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ रहीं हैं। पंजाब में सिख विरोधी दंगों से संबंधित मामले में गवाह मुख्तियार सिंह अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। बता दें कि एसआईटी ने कमलनाथ को 1984 के दंगों के लिए आरोपी दर्ज किया है। 

कमलनाथ के खिलाफ पहली बार कोई बयान दर्ज हुआ

मुख्तियार सिंह दक्षिणी दिल्ली के खान माकेर्ट स्थित एसआईटी कायार्लय पहुंचे और जांच अधिकारियों को दंगे से संबंधित घटनाओं की जानकारी दी। यह पहली बार था, जब सिंह तीन सदस्यीय एसआईटी टीम के सामने अपना बयान दर्ज करने के लिए उपस्थित हुए। 

1984 को रकाबगंज गुरुद्वारे में भीड़ द्वारा सिखों की हत्या का मामला

कायार्लय से बाहर आने के बाद सिंह ने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि उन्होंने एसआईटी को क्या बताया है, क्योंकि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार, सिंह ने अपना बयान एसआईटी सदस्यों के समक्ष दिया। एसआईटी में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, एक पुलिस उपायुक्त और एक सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामिल हैं। यह मामला एक नवंबर, 1984 को रकाबगंज गुरुद्वारे में भीड़ द्वारा सिखों की हत्या से संबंधित है। 

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगे भड़के थे

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 9 सितंबर को इस मामले को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को हुई हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की कथित भूमिका की अब नए सिरे से जांच हो रही है।

पत्रकार संजय सूरी ने भी कमलनाथ के खिलाफ गवाही की पेशकश की

कमलनाथ शुरू में इस मामले के आरोपी थे, लेकिन अदालत को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था। अब गांधी परिवार के वफादार माने जाने वाले 72 वषीर्य कांग्रेस नेता के लिए फिर से परेशानी खड़ी हो गई है। क्योंकि लंदन के पत्रकार संजय सूरी ने भी मामले से संबंधित एक खुलासा करने की इच्छा जताई है। सूरी ने 15 सितंबर को एसआईटी को पत्र लिखा था कि वह उसे पेश होने के लिए उचित समय और तारीख बताएं।

कमलनाथ ने दंगों के लिए भीड़ को उकसाया था: आरोप

सूरी के इस पत्र को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता मनजिंदर सिरसा ने ट्विटर पर साझा किया। अब एसआईटी की ओर से कमलनाथ के खिलाफ नए सिरे से सबूतों पर विचार करने की संभावना है, जिसमें कथित तौर पर उल्लेख किया गया है कि उन्होंने 1984 के दंगों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के रकाबगंज गुरुद्वारा के पास भीड़ को उकसाया था। मोदी सरकार ने 1984 के दंगों की जांच के लिए 2०15 में एसआईटी का गठन किया था।

सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जा चुके हैं

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले साल से ही कमलनाथ की भी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। कुमार पर 31 अक्टूबर, 1984 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिख समुदाय के खिलाफ भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया गया था। दंगे से संबंधित मामले में उस समय के कांग्रेस नेता एचकेएल भगत और जगदीश टाइटलर के साथ ही कमलनाथ का भी नाम सामने आया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!