INDORE NEWS : मुंडन की अनुमति नहीं मिली तो कैदियों ने अधिकारियों को जमकर पीटा

NEWS ROOM
इंदौर। सेंट्रल जेल में बंद विनोबा नगर के दो भाईयों ने जेल प्रशासन से अपने मुंडन की अनुमति मांगी। उन्हें अनुमति नहीं मिली तो बौखलाकर बुधवार दोपहर उन्होंने जेल में तैनात दो चक्कर अधिकारियों पर हमला कर दिया। हालांकि वहां पर जेलकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने कैदियोें को जमकर सबक सिखाया। उधर जानकारी मिली है कि तिहरे हत्याकांड की आरोपी नेहा ने भी जेल में एक प्रहरी को सोमवार को पीट दिया था। 

सेंट्रल जेल में बंद विनोबा नगर के दो कैदी रोहित पिता राजू मराठा और उसके भाई सागर मराठा की पुलिस व जेल मुख्यालय में शिकायत की गई है। जेल प्रबंधन के अनुसार 3 अगस्त को दोनों भाईयों ने मुंडन करवाने के लिए सहायक जेल प्रहरी दिनेश दांगी से अनुमति मांगी थी। उनकी अनुमति के लिए दांगी ने कोर्ट में अग्रेषित कर दिया था, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी। 

बुधवार को रोहित और सागर दोनों मुंडन की चर्चा कर रहे थे, तभी वहां चक्कर अधिकारी (वरिष्ठ कैदी) कालू पिता धनसिंह और ढेहरिया पिता देवा पहुंचे। इस पर रोहित और सागर ने उन दोनों पर हमला कर दिया। इसके बाद जेलकर्मियों ने दोनों भाईयों को अलग किया और सबक भी सिखाया। अफसरों का कहना है कि दोनों भाईयों को समझा दिया गया है। 

उधर, सोशल मीडिया पर एक और मैसेज वायरल हुआ कि सोमवार को सेंट्रल जेल में बंद तिहरे हत्याकांड की आरोपी नेहा वर्मा ने वहीं पर जेल प्रहरी एक महिला को पीट दिया है। नेहा काफी आक्रोशित रहती है और हमेशा लड़ने को तैयार रहती है। किसी मामूली बात पर उसने प्रहरी पर हमला कर किया था। हालांकि जेल प्रबंधन का कहना है कि नेहा ने ऐसा कोई हमला नहीं किया है। गलत जानकारी वायरल हुई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!