अनुकंपा नियुक्ति: फर्जी दस्तावेज लगा आरक्षक बन गया | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate appointment)पाने के लिए एक युवक ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पुलिस में भर्ती हो गया। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। मामले की शिकायत पुलिस कप्तान से हुई। शिकायत की जांच की तो पता चला कि जो दस्तावेज उसने लगाए है, उन स्कूलों में तो वह कभी पढ़ा ही नहीं है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो गया।

सीएसपी विश्वविद्यालय मुनीष राजौरिया ने बताया कि दो साल पहले बल्लू शाह (Ballu Shah) को पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। नौकरी लगने के कुछ समय बाद ही उसकी शिकायत पुलिस कप्तान नवनीत भसीन के पास पहुंची थी कि उसने नौकरी के लिए जो सर्टीफिकेट लगाए है वे फर्जी है। शिकायत पर मामले की जांच उन्हें सौंपी गई थी।

जांच में सभी सर्टीफिकेट जाली मिले। जिसके बाद आरोपी आरक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जब उसके लगाए गए दस्तावेजों की जांच करती हुई स्कूलों में पहुंची तो पता चला कि बल्लू शाह इन स्कूलों में तो पढ़ा भी नहीं है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!