GOV JOB: प्रादेशिक सेना भर्ती रैली की तारीख एवं गाइडलाइन | Territorial Army Recruitment Rally Date and Guidelines

Bhopal Samachar
भोपाल। बिहार (भुवनेश्वर) में 14 से 24 अक्टूबर,2019 तक 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) के लिये भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। इसमें मुख्य रूप से 14 अक्टूबर को बिहार और मध्यप्रदेश, 15 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश, 16 अक्टूबर को उडि़सा, 17 अक्टूबर को उत्तराखंड, 18 अक्टूबर को झारखण्ड, 19 अक्टूबर को छतीसगढ़ तथा 20 अक्टूबर को आरटी जेसिओ की भर्ती की जायेगी। 

अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों के साथ 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) भुवनेश्वर (बिहार) में सुबह 04:30 बजे पहुँचना होगा। रिक्तियों में सिपाही (GD)-53, सिपाही (Clerk)-02, सिपाही शैफ (Cook) 02, सिपाही वाशरमैन (WM)-02, सिपाही ब्लैक स्मिथ (EBR) -01, सिपाही इक्युपमेंट रिपेयर (ER)-02, आरटी जेसिओ(RT JCO)-01 पद शामिल हैं।

उम्र सीमा आरटी जेसिओ के लिये 27 से 34 वर्ष तथा दूसरे अभ्यर्थियों के लिये 18 से 42 वर्ष है। अभ्यर्थी की ऊँचाई 160 सेमी होना चाहिये। ऊँचाई में आदिवासी अभ्यर्थी के लिये 5 सेमी छूट तथा सेवारहित/सेवानिवृत तथा युद्ध में शहीद के पुत्र के लिये 2 सेमी की छूट रहेगी। सिपाही अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता दसवीं (कम से कम 45 प्रतिशत एवं 33 प्रतिशत प्रत्येक विषय के साथ उत्तीर्ण) या उच्च कक्षा पास होना चाहिए। सिपाही अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता इन्टर (10+2), कम से कम 60 प्रतिशत अंक एवं 50 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी में कम्प्यूटर तथा टाईपिंग की योग्यता भी होनी चाहिए। ट्रेडमेन अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। आरटी जेसिओ अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता संस्कृत या हिन्दी में स्नातक है।

सभी राज्यों के अभ्यर्थी अपने राज्य के लिये निर्धारित तिथि एवं समय पर ही भर्ती के लिये पहुँचे। अभ्यर्थी को अपने साथ प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति तथा दो प्रतिलिपि, जो राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित हो, लाना अनिवार्य होगा। जन्म प्रमाण-पत्र जन्म/मृत्यु रजिस्टर द्वारा जारी किया गया हो या दसवीं कक्षा का प्रमाण-पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो। जन्म राज्य/निवास प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र तहसीलदार/जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। 

चरित्र-प्रमाण पत्र छ: माह के अन्दर का हो और सरपंच/प्रधान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जारी किया गया हो। विवाहित/अविवाहित प्रमाण-पत्र गाँव के सरपंच/ग्राम प्रधान द्वारा जारी किया गया हो। पासपोर्ट साईज फोटो 20 कॉपी छ: माह से पुराना न हो। कम्प्यूटर द्वारा बनाई गई फोटो मान्य नहीं होगी। संबंधित अन्य प्रमाण-पत्र केवल संबंधित रिकार्ड आफिस से जारी किया होना जरूरी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!