डिंडौरी। बीत रात कोचिंग से घर लौट रही जासमीन हादसे का शिकार हो गई। वो रास्ते में पड़ने वाले पुल पर खड़े होकर नर्मदा में आई बाढ़ के साथ सेल्फी ले रही थी। उसके साथ सहेलियां भी थीं। समाचार लिखे जाने तक जासमीन का शव नहीं मिला है।
सहेलियां बेहोश, अस्पताल में भर्ती
बस स्टैंड इलाके में आज देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोचिंग के लिये घर से निकली छात्रा बाढ़ से उफनाये नर्मदा नदी में पुल से गिर गई। यह हादसा तब हुआ जब छात्रा जासमीन अपनी कुछ सहेलियों के साथ पुल के ऊपर से नर्मदा नदी में आई बाढ़ का लुत्फ़ उठा रही थी। इसी दौरान देखते ही देखते छात्रा पुल से नीचे गिर गई और सैलाब उसे बहा ले गया। हादसे के बाद छात्रा की सहेलियां बेहोश हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सुसाइड की थ्योरी पर काम कर रही है
इस हादसे की खबर जब छात्रा के परिजनों को लगी तो उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है वहीँ कोतवाली पुलिस और होमगार्ड के जवान छात्रा को तलाशने में जुटे हुए हैं। परिजनों के मुताबिक छात्रा सेल्फी के चक्कर में हादसे का शिकार हुई है उन्होंने छात्रा के सुसाइड से साफ़ इंकार किया है। वहीँ कोतवाली पुलिस घटना की जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कर रही है। गौरतलब है कि डिंडौरी में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है जिसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।