मप्र में अब डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे | DIGITAL JATI PRAMAN PATRA MP

भोपाल। देश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को अब डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र दिये जाएंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग की इस योजना को लोकसेवा गारंटी कानून के अंतर्गत शामिल किया गया है। लोक सेवा अभिकरण ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं।

प्रोफाईल पंजीकरण के लिये टेबलेट

आदिम जाति कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने चार हजार छात्रावासों में विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीकरण करने के लिये टेबलेट उपलब्ध कराये हैं। छात्रावास अधीक्षक अब छात्रावासों में दर्ज विद्यार्थियों का प्रोफाईल पंजीकरण करने के साथ प्रतिदिन की उपस्थिति बायोमेट्रिक डिवाइस से दर्ज कर रहे हैं।

राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मंडल की बैठक 27 सितम्बर को

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में 27 सितम्बर को राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मंडल की बैठक होगी। बैठक मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। सलाहकार मण्डल के उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया बैठक में शामिल होंगे।

सलाहकार मण्डल के सदस्य के रूप में मंत्री-मण्डल के सदस्य श्रीमती विजयलक्ष्मी साधौ, श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री तुलसीराम सिलावट, श्रीमती इमरती देवी, डॉ. प्रभुराम चौधरी के साथ ही विधायक श्री हरीसिंह सप्रे, श्री हरिशंकर खटीक, श्री कमलेश जाटव, श्री रणवीर सिंह जाटव, श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया, श्री जसमंत जाटव, श्री जजपाल सिंह जज्जी, श्री शिवदयाल बागरी, श्री सोहनलाल बाल्मीक, श्री महेश परमार, श्री रामलाल मालवीय और श्री मनोज चावला बैठक में उपस्थित रहेंगे।

अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण, पुलिस महानिदेशक और प्रबंध संचालक राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बैठक में शामिल होंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!