अमिताभ बच्चन का पसंदीदा खाना, ससुराल वाले कुक ने बताया | Amitabh Bachchan's favorite food

Bhopal Samachar
भोपाल। भारत के किसी भी पुरुष को उसका पसंदीदा भोजन एक जगह जरूर मिलता है और वो होती है, उसकी ससुराल। जी हां, ससुराल में दामादजी की फरमाइश ना केवल पूछी जाती है बल्कि चुपके से पता करके उसे पूरा भी किया जाता है। अमिताभ बच्चन की ससुराल में भी ऐसा ही होता था और बिग बी तो खुद फरमाइश किया करते थे। हम आपको यह भी बताएंगे वो कौन सा व्यक्ति है जिसके हाथा का भोजन अमिताभ बच्चन को बेहद पसंद है। 

80 के दशक में अक्सर भोपाल आते थे अमिताभ बच्चन

संबंधित इमेज
जैसा कि आप जानते हैं, अमिताभ बच्चन की ससुराल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल है। जी हां, जया भादुड़ी भोपाल की बेटी हैं। उनके पिता तरुण भादुड़ी अमिताभ बच्चन के सुसर साहब और माता इंदिरा भादुड़ी अमिताभ बच्चन की सास मां हैं। मजेदार बात यह है कि 80 के दशक में अमिताभ बच्चन यहां अक्सर आया करते थे और आने से पहले एक व्यक्ति को उनके आने की खबर जरूर कर दी जाती थी, उस व्यक्ति का नाम है डम्मर बहादुर देवकोटा जो अब 54 साल के हो गए हैं। 

अमिताभ बच्चन के पसंदीदा कुक का नाम


जी हां, डम्मर बहादुर देवकोटा जो मध्य प्रदेश पर्यटन निगम में कार्यरत हैं। अमिताभ बच्चन के पसंदीदा कुक हैं। वो ना केवल अमिताभ बच्चन के बल्कि पूरी बच्चन फैमिली के पसंदीदा कुक हैं। उनके हाथा का खाना अमिताभ बच्चन को बेहद पसंद था। 

अमिताभ बच्चन का पसंदीदा खाना

amitabh bachchan lunch के लिए इमेज परिणाम
डम्मर बहादुर देवकोटा ने बताया कि अमिताभ बच्चन को सबसे ज्यादा भिंडी की सब्जी और रोटी पसंद थी। उन्हें चने का साग, मक्के की रोटी और लस्सी बहुत पसंद है। ये वो व्यंजन हैं जो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी ससुराल में आकर फरमाइश किया करते थे। 

75 की उम्र में अमिताभ बच्चन का डाइट चार्ट

amitabh bachchan lunch के लिए इमेज परिणाम
  1. फिटनेस के लिए वे रोजाना 20-30 मिनट तक एक्सरसाइज करते हैं।
  2. दो गिलास पानी और एक कप आंवले के जूस से दिन की शुरुआत करते हैं। 
  3. ब्रेकफास्ट में इडली, सांभर और दूध, कभी मीनू चेंज भी होता है लेकिन दूध हमेशा होता है। 
  4. ब्रेकफास्ट और लंच के बाद एक प्याली ग्रीन टी।
  5. लंच में सिंपल दाल-चावल, मल्टीग्रेन रोटी, सलाद। भिंडी की सब्जी, मूंग की दाल।
  6. शाम को वे स्प्राउट्स। कभी कभार जूस और नींबू पानी।
  7. डिनर में पनीर भुर्जी, सैंडविच के साथ सलाद।
  8. उन्होंने शराब 30 साल पहले छोड़ दी थी।
  9. सोने से पहले दूध पीते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!