भोपाल। राजस्थान की राजधानी जयपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के चलते जुलाई माह से ही ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्री परेशान है, लेकिन सबसे बड़ी परेशान 11 अगस्त से शुरू हो गई है। आगामी कई दिनों तक सबसे ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें सुबह के समय भोपाल से जोधपुर व शाम को जोधपुर से भोपाल जाने वाली सवारी गाड़ी को लगातार 26 अगस्त तक रद्द कर दिए जाने से छोटे स्टेशनों पर तो सुबह के समय ट्रेनें ही नहीं बची है।
रेलवे ने कोटा-जयपुर सवाई माधोपुर आदि मार्गों सहित विभिन्न मार्गों पर 72 ट्रेनों को रद्द तथा 61 आंशिक रद्द करने के साथ दर्जनों ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है। रेलवे के इस निर्णय से सबसे अधिक परेशान सवाई माधोपुर-जयपुर रेलमार्ग पर हो रही है। अभी तक इस मार्ग पर चलने वाली जबलपुर अजमेर सुपरफास्ट को रद्द किया गया था, लेकिन 11 अगस्त से भोपाल-जोधपुर उपडाउन ट्रेनों को रद्द किए जाने से सबसे अधिक परेशानी होगी।
जोधपुर-इंदौर भी बंद की जाएगी
साथ ही मुबंई से जयपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन के साथ 12 अगस्त से इस मार्ग पर चलने वाली जोधपुर-इंदौर भी बीच बीच में बंद रहेगी। सवाई माधोपुर-जयपुर रेलमार्ग पर सुबह के समय भोपाल जोधपुर ट्रेन ही ऐसी ट्रेन है, जो इस मार्ग के सभी स्टेशनों पर रूकती है।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द:
रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी अभय कुमार शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त से 27 अगस्त तक मुख्य रूप से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जो ट्रेनें पूरी तरह रदद रहेगी, उनकी संख्या 72 है। इनमें:
14813 भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त से 25 अगस्त तक लगातार 15 दिन ट्रिप रहेगी।
14814 भोपाल जोधपुर 12 अगस्त से 26 अगस्त तक कुल 15 दिन तक बंद रहेगी।
12195 आगरा फोर्ट- अजमेर व 12196 अजमेर आगरा फोर्ट 15 से 25 अगस्त,
12239 मुंबई सेंट्रल-जयपुर 11, 18 व 20 अगस्त को रद्द,
12240 जयपुर-मुबंई सुपरफास्ट 13, 20, 22 अगस्त को रद्द,
12465 इंदौर जोधपुर 13, 20, 21, 25 व 26 अगस्त को रद्द,
12466 जोधपुर इंदौर 12, 19, 20, 24 व 25 अगस्त को रद्द रहेगी।
12973 इंदौर जयपुर 24 व 26 अगस्त को रद्द, 12974 जयपुर इंदौर 23 व 25 अगस्त को रद्द,
12987 सियालदय अजमेर 16 एवं 26 अगस्त को रद्द रहेगी।
12988 अजमेर सियालदय 15 व 25 को रद्द, 14709 बीकानेर पुरी 18 अगस्त को, 14710 पुरी बीकानेर 21 अगस्त को रद्द रहेगी।
रेलवे जयपुर के पीआरओ अभय कुमार शर्मा का कहना है कि यार्ड रिमॉडलिंग के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों को पूरे अगस्त माह में रद्द या आशिंक रद्द किया गया है। यह कार्य जरूरी है। ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने यात्रियों को परेशानी होगी।