CM KAMAL NATH की महिला OSD एवं IAS मनु श्रीवास्तव के खिलाफ FIR

Bhopal Samachar
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओएसडी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और उनके आईएएस पति मनु श्रीवास्तव के खिलाफ प्रयागराज उत्तरप्रदेश के जॉर्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर जमीनी विवाद के चलते धमकाने और गाली गलौच करने के आरोप लगाए गए हैं। प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में अशोक कुमार पांडे नाम के एक व्यक्ति ने प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और मनु श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत की थी। 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जमीन के विवाद में दंपति के इशारे पर चार लोगों ने घर में घुसकर गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। अशोक का कहना है कि वो लाउदर रोड पर बने 1995 में रेंट कंट्रोल अधिकारी से आवंटित मकान में परिवार के साथ रहते हैं। 

अशोक ने बताया कि स्वामिनी स्व. बीना श्रीवास्तव ने 5 लाख रुपए में मकान को उनके पक्ष में बेचने का अनुबंध किया था। इसके लिए उन्होंने एक लाख बैंक ड्राफ्ट व चार लाख नगद अदा किया था। कुछ समय बाद बीना श्रीवास्तव अपने बेटे मनु श्रीवास्तव और बहू प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव के बहकावे में आकर उसे जबरन बेदखल करने की कोशिश करने लगी। 

अशोक ने आरोप लगाया है कि बीना श्रीवास्तव की मौत के बाद मनु श्रीवास्तव व प्रियंका श्रीवास्तव विधिक उत्तराधिकारी के रूप में पक्षकार बनकर मुकदमा लड़ रहे हैं। यह भी आरोप है कि मनु व उनकी पत्नी प्रज्ञा ऋचा साजिश कर मकान न खाली करने पर उन्हें जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे चुके हैं। आरोप है कि इन दोनों के इशारे पर चार लोगों ने अशोक के घर में घुसकर गालीगलौच करते हुए उनके सीने पर तमंचा सटा दिया। फिर गालीगलौज करते हुए कहा कि जैसा मनु व प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव चाहते हैं, चुपचाप मकान खाली कर दो वरना घर के किसी आदमी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!