पीछे से आया ट्रक महिला शिक्षक पर पलट गया, मां-बेटी की मौत, पति घायल | BARWANI MP NEWS

बड़वानी। बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक मिनि ट्रक अचानक पलट गया। उसी समय ट्रक के पास से महिला शिक्षक, उनके पति व बच्चे बाइक से जा रहे थे। ट्रक सीधे उनके ऊपर आ गिरा। इस हादसे में महिला शिक्षक व उनकी गोद में 3 वर्षीय मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति गभीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी अनुसार सेंधवा निवासी राहुल 32 पिता मनोहर आर्य अपनी पत्नी निशा 30 व बेटी समृद्धि 03 को बाइक पर लेकर अपने ससुराल ग्राम सेगवाल जा रहा था। इस दौरान आगरा-मुंबई राजमार्ग पर ग्राम खुरमपुरा के समीप पीछे से आ रहा मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीए 2497 अचानक असंतुलित हो गया और बाइक पर गिर गया।

सेंधवा से इंदौर की ओर जा रहे मिनी ट्रक में कपड़ों के बड़े बंडल भरे थे। बाइक सवार दंपत्ति व मासूम इसके नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर मिनी ट्रक का बिखरा हुआ सामान हटाना शुरु किया। इस दौरान घायल राहुल को तो निकाल लिया गया, लेकिन पेशे से शिक्षिका निशा व मासूम समृद्धि की मौके की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल राहुल को एंबुलेंस से ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सेंधवा निजी अस्पताल भर्ती किया गया। वहीं मिनी ट्रक चालक घटना के बाद मौके पर से फरार हो गया। पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंपे गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !