NRC additional list LIVE LINK HERE: राष्ट्रीय नागरिक पंजी से एक लाख से अधिक लोगों के नाम हटाये गये

नई दिल्ली। Additional Draft Exclusion List for National Register of Citizens (26th June, 2019) under Clause 5 of the Schedule to Citizenship Rules, 2003 जारी कर दी गई है। असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से क़रीब एक लाख लोग और बाहर हो गए हैं। ये वे लोग हैं जिनके नाम बीते साल एनआरसी के अंतिम मसौदे में शामिल किए गए थे लेकिन बाद उन्हें भारतीय नागरिकता के अयोग्य ठहरा दिया गया। FOR NRC additional list CLICK HERE

ख़बरों के मुताबिक एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला ने बताया है, ‘नागरिकता (नागरिकों का पंजीयन और उन्हें राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करने संबंधी) नियम-2003 के उपबंध-5 के प्रावधानों के अनुसार एक अतिरिक्त सूची जारी की गई है। इसमें 1,02,462 ऐसे नागरिकों के नाम शामिल किए गए हैं, जो एनआरसी से बाहर हो गए हैं। यानी इन्हें अब विदेशी नागरिक मान लिया गया है।

ग़ौरतलब है कि बीते साल 30 जून को एनआरसी का अंतिम मसौदा जारी किया गया था। इसमें असम में रहने वाले 3.29 करोड़ आवेदकों में से 2.89 करोड़ लोगाें के नाम शामिल किए गए थे. लगभग 40 लाख लोगों को तब एनआरसी से बाहर किया गया था। इसके बाद अंतिम मसौदे पर दावे और आपत्तियां आमंत्रित की गईं। बताया जाता है कि करीब 36 लाख लोगाें ने दावे-आपत्तियां जमा कराए थे।
FOR NRC additional list CLICK HERE

इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दी गई लिंक पर है
How to Chek my pending list of NRC additional Draft 26 June 2019?
WHO to check NRC 26 June 2019 list?
how to check NRC additional list
How to check my name in draft NRC published today?
How to check NRC additional draft list on mobile?
Assam NRC today List
एनआरसी डिटेल्स इन हिंदी
FOR NRC additional list CLICK HERE

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !