पत्नी ने मायके जाने के लिए पूछा तो पति ने जला दिया | BHOPAL NEWS

भोपाल। एक नवविवाहिता ने पति से मायके जाने का पूछा, तो उसने उसकी पिटाई कर हथेली पर गर्म प्रेस रख दी। पुलिस के मुताबिक, भैंसाखेड़ी निवासी कुसुम विश्वकर्मा (Kusum Vishwakarma) की शादी पिछले साल ग्राम टाकपुरा निवासी राहुल विश्वकर्मा (Rahul Vishwakarma) से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सम्मेलन में हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन बाद ससुराल में विवाद होने लगा। लगभग 20 दिन पहले वे दोनों सीहोर के बड़ियाखेड़ी में किराए से रहने लगे। 

कुसुम ने राहुल से मायके जाने की इच्छा जताई, तो राहुल ने मारपीट की और उसकी हथेली पर गर्म प्रेस रख दी। शोर सुनकर मकान मालिक और किराएदारों ने उसे बचाया। कुसुम ने पिता को सूचना दी। उसके बाद पिता के साथ आकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित पति राहुल पर मारपीट का केस दर्ज किया है।

घरेलू कहासुनी पति-पत्नी के बीच मारपीट का कारण बनी 

हरदा। खेड़पुरा में सोमवार को घरेलू कहासुनी पति-पत्नी के बीच मारपीट का कारण बन गई। गुस्साए पति ने प|ी की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने बताया कि खेड़ीपुरा निवासी नूर बानो और उसके पति मुस्तकीम के बीच घरेलू मामलों को लेकर बहस हो गई। इससे गुस्साए पति मुस्तकीम ने पत्नी से मारपीट की। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!