भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के हबीबगंज स्टेशन पर एफओबी के ध्वस्त एवं निर्माण कार्य के कारण आज दिनांक 12.06.2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस कल दिनांक 13.05.2019 को ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर निरस्त करने और वहीं से गाड़ी संख्या 12854 बनाकर दुर्ग के लिए रवाना करने का निर्णय लिया गया था।
परंतु यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त निर्णय में बदलाव किया गयाहै। अब आज दिनांक 12.06.2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्आ 12853 कल दिनांक 13.06.2019 को भोपाल स्टेशन तक आएगी और गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से ही प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार कल दिनांक 13.06.2019 को जबलपुर से चलने वाली 12062 जबलपुर. हबीबगंज जन शताब्दी एक्सप्रेस मिसरोद स्टेशन पर निरस्त होगी लेकिन गाड़ी संख्या 12061 हबीबगंज - जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस को दिनांक 13.06.2019 को मिसरोद स्टेशन पर ठहराव (हाल्ट) प्रदान किया गया है। कृपया इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यात्रियों को सूचना पहुंचे।