SHEOPUR में मतदान सामग्री भूलने वाला डॉक्टर/पीठासीन अधिकारी सस्पेंड. 5 को नोटिस

Bhopal Samachar
श्योपुर। चंबल संभाग के कमिश्नर डॉ. एमके अग्रवाल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे के प्रस्ताव पर से जिले की विधानसभा क्षेत्र क्र. 02 विजयपुर के मतदान क्र. 191 सहराम पर 12 मई को कराए गए मतदान की सामग्री मॉकपोल का काले रंग का लिफाफा एवं डिब्बा, मतदाता रजिस्टर, व्हीव्हीपेट की बेट्री, चिन्हित प्रति, परिनियत लिफाफे एवं अपरिनियत लिफाफे गुम करने पर से पीठासीन अधिकारी/चिकित्सक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. महेश सिंह सिसोदिया को मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस लापरवाही के कारण बूथ पर फिर से वोटिंग करानी पड़ी थी। 

पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस 

श्योपुर। चंबल संभाग के कमिश्नर डॉ. एमके अग्रवाल ने श्योपुर जिले में पदस्थ पांच अधिकारियों को कार्यालयों के निरीक्षण के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। यह सूचना पत्र मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 16 के अंतर्गत जिला परिवहन अधिकारी श्योपुर श्री एबी केबरे, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय/ एसीईओ जिला पंचायत श्री शकील कुर्रेशी, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग श्री पीके जैन,

अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग श्योपुर श्री एसबी करोलिया एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग विजयपुर श्री बीव्ही अग्रवाल को कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कमियां/अनियमितताएं पाए जाने पर सूचना पत्र दिया गया है। जिसका जवाब 7 दिवस में चाहा गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!