इंदौर। पंढरीनाथ पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर एक युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित पीड़िता की सहेली का भाई है। उसने दोस्ती कर ली और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए।
टीआई रॉबर्ट गिरवाल के मुताबिक राजाबाग कॉलोनी निवासी प्रथम वर्ष की छात्रा बुधवार शाम परिजन के साथ थाने पहुंची और छत्रीबाग कॉलोनी निवासी नरेश पिता (Naresh Chauhan) प्रताप चौहान (Pratap Chauhan) के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया नरेश की बहन से दोस्ती है। उसका घर पर आना-जाना था।
इस दौरान नरेश से दोस्ती हो गई। नरेश से मुलाकात होने लगी। इस दौरान उसने कहा- बिजनेस शुरू करने के बाद उससे शादी करेगा। उसने मौका देखकर घर पर बुलाया और छात्रा से शारीरिक संबंध बना लिए। पुलिस ने नरेश के खिलाफ केस दर्ज कर रात में हिरासत में ले लिया।