2 घंटे से ज्यादा बिजली कट रहे तो इन नंबरों पर बताएं | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। कमलनाथ सरकार का मानना है कि एक साजिश के तहत चुनाव में कांग्रेस को नुक्सान पहुंचाने के लिए बिजली कट की जा रही है। अब तक करीब 500 अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है जबकि 8 से ज्यादा लोगों के खिलाफ लाइन में फाल्ट करने का केस दर्ज किया गया है। 

अब अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आईसीपी केशरी ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि कंपनी अपने अधिकारियों के फोन नंबर एवं वाॅट्सएप नंबर जारी करे। यदि 2 घंटे से ज्यादा बिजली बंद रहे तो सीधे अधिकारियों को बताया जाए। बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बिजली कंपनी के कस्टमर केयर नंबर-1912 पर कॉल कर सकते हैं। अगर कॉल सेंटर पर कॉल नहीं लगता है और दो घंटे तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं होती है, तो ग्राहक सीधे अधिकारी को कॉल कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने अधिकारियों के मोबाइल फोन नंबर और नाम समेत वाॅट्सएप नंबर जारी किए हैं। 

उपभोक्ता इन अफसरों को कर सकते हैं कॉल 

नीरज चौरसिया उप महाप्रबंधक 9406902779 
शशांक गुप्ता सहायक प्रबंधक 9752419004 
रोहित रघुवंशी सहायक प्रबंधक 9425653460 
योगेश दामले सहायक प्रबंधक 9630931593 
सत्यदेव पचौरी सहायक प्रबंधक 9977935220 
इन नंबरों 8989007071, 7489798881 पर भी कर सकते हैं शिकायत। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!