चुनाव चिन्ह का महत्व खत्म, EVM पर प्रत्याशी की फोटो होगी | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने रविवार को आम चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले चुनाव के मद्देनजर देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी जो मतदाताओं के ‘फैसले’ को प्रभावित कर सके। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिये सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। दिलचस्प बात यह है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहूलियत का खासा ध्यान रखा गया है। कई ऐसी बातें हैं जो इस चुनाव में पहली बार होंगी। 

सहूलियत पहली बार क्या कुछ हो रहा है
मतदाता 1950 पर डायल कर हर तरह की जानकारी ले सकेंगे
इस बार 10 लाख बूथ, हर बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल, पहचान पत्र के 11 विकल्प 
मतदाता के पास नोटा का विकल्प,
रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक
चुनाव आचार संहिता लागू
ईवीएम में प्रत्याशी की तस्वीर पहली बार
सोशल मीडिया पर निगरानी को गाइड लाइन, सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए दलों-उम्मीदवारों को मंजूरी लेनी होगी
ईवीएम की जीपीएस सिस्टम से ट्रैकिंग की जाएगी
प्रचार में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री पर रोक

आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान के बाद दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को, छठवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा। वहीं 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!