नौ जिला पंचायत अध्यक्ष CONGRESS में शामिल | MP NEWS

भोपाल। आज यहां दशहरा मैदान भेल पर आयोजित पंचायत राज प्रतिनिधियों, स्व सहायता समूहों ( Self-help groups ) के अध्यक्षों और पंचायत सचिवों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ (Kamalnath ) और पंचायत मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ( Kamleshwar Patel ) की उपस्थिति में नौ जिला पंचायत अध्यक्षों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की थी। 

कार्यक्रम के पश्चात ये सभी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के समक्ष विधिवत कांग्रेस में शामिल हो गये। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने बताया कि जिन जिला पंचायत अध्यक्षों ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, उनमें छिंदवाड़ा की श्रीमती कांता ठाकुर, रतलाम के प्रमेश मैड़ा, कटनी की श्रीमती ममता पटेल, पन्ना के रविराज यादव, भोपाल के मनमोहन नागर, 

ग्वालियर की श्रीमती मनीषा यादव, नरसिंहपुर के संदीप पटेल, गुना की अर्चना चौहान और शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता शामिल हैं। उन्होंने बताया है कि इन जिला पंचायत अध्यक्षों के अलावा लगभग 24 जनपद पंचायत अध्यक्षों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!