ऋषि कुमार शुक्ला सबसे बुजदिल, कायर और अक्षम डीजीपी थे: मंत्री गोविंद सिंह

भोपाल। कमलनाथ सरकार के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने सीबीआई डायरेक्टर एवं मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के संदर्भ में आपत्तिजनक बयान दिया है। मंत्री सिंह ने सीबीआई डायरेक्टर के प्रति अपशब्दों का भी प्रयोग किया। मंत्री सिंह ने यहां तक कह डाला कि 'मैं समझता था कि ये ग्वालियर-चंबल संभाग का शेर होगा, लेकिन देखा तो शेर की खाल में भे.......निकला।'

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला के खिलाफ बेहद विवादित बयान दिया है। मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। गोविंद सिंह ने कहा कि वो बतौर कांग्रेस विधायक विपक्ष में रहते हुए पिछले डेढ़ साल से ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यप्रणाली का विरोध करते आ रहे हैं। ‘मैने एक साल पहले भी विधानसभा में बतौर डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए थे, जोकि विधानसभा के रिकॉर्ड में भी दर्ज है।’

टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में गोविंद सिंह ने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के इतिहास के सबसे बुजदिल, कायर और अक्षम डीजीपी थे।’ गोविंद सिह का ऋषि कुमार शुक्ला पर हमला यहीं नहीं रुका। इससे भी आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा, 'मैं समझता था कि ये ग्वालियर-चंबल संभाग का शेर होगा, लेकिन देखा तो शेर की खाल में भे.......निकला।’

मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा, 'जो व्यक्ति प्रदेश नहीं चला सका, वो सीबीआई को कैसे संभालेगा? क्योंकि ऋषि कुमार शुक्ला के डीजीपी रहते जाति के नाम पर प्रदेश में आंदोलन हुए, लोग मरे और कानून व्यवस्था चौपट हो गई।’ इस दौरान कमलनाथ के मंत्री गोविंद सिंह ने ऋषि कुमार शुक्ला की आड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप जड़े।

उन्होंने आरोप लगाया, 'पीएम मोदी ने ऋषि कुमार शुक्ला को इसलिए सीबीआई प्रमुख बनाया है, ताकि व्यापमं घोटाले को दबाया जा सके।' गोविंद सिंह ने कहा, 'ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई प्रमुख बनाकर पीएम मोदी जहां एक तरफ बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर ऋषि कुमार शुक्ला का उपयोग विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए किया जाएगा।’

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !