कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी विभाग की सभी इकाईयां भंग | MP NEWS

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी विभाग की सभी इकाई तत्काल प्रभाव से भंग कर दी हैं। सोशल मीडिया और आईटी विभाग की प्रदेश, संभाग, जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक कार्यकारिणी को नए सिरे से गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी को एक सप्ताह के भीतर सभी स्तर पर नई कार्यकारिणी के गठन का निर्देश दिया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष ने सोशल मीडिया और आईटी विभाग में नए और सक्रिय लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। 

कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई 
भोपाल। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर आम जनता एवं कांग्रेसजनों की समस्याऐं सुनी और चुनिंदा मामलों में तत्काल निराकरण के आदेश दिये। श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले कांग्रेसजनों को न सिर्फ आम जनता से जुड़े हुए असली मुद्दों की बेहतर जानकारी है, बल्कि उसके निराकरण के लिए सरकार को उमदा सुझाव भी देते हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!