LIC KANYADAN YOJANA: जितना आप जमा करोगे, उससे ज्यादा कंपनी देगी | BUSINESS NEWS

NEWS ROOM
NEW DELHI : भारतीय जीवन बीमा निगम ने बेटियों की शादी की तैयारी के लिए 'कन्यादान योजना' शुरू की है। यदि आप बेटी के जन्म के साथ ही उसके लिए कोई अच्छी सी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी तलाश रहे हैं तो यह परफैक्ट च्वाइस है। आपको सिर्फ 121 रुपए प्रतिदिन जमा कराने है। कंपनी आपके योगदान से ज्यादा ब्याज देगी और 25 साल बाद आपको 27 लाख रुपए दिए जाएंगे। 

क्या LIC की कन्यादान योजना का PREMIUM कम हो सकता है

लेकिन अगर कोई इससे कम प्रीमियम या इससे ज्‍यादा प्रीमियम भी देना चाहे तो यह प्‍लान मिल सकता है। 

यदि पॉलिसी लेने के बाद मृत्यु हो जाए तो क्या होगा / What happens if I die after taking the policy

LIC की इस खास पॉलिसी में आप रोज के 121 रुपए के हिसाब से अगर जमा करते हैं तो 25 साल में 27 लाख रुपए मिलेगा। इसके अलावा अगर पॉलिसी लेने के बाद अगर मृत्‍यु हो जाती है तो परिवार को इस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना होगा और उसे हर साल 1 लाख रुपए भी दिया जाएगा. इसके अलावा 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपए अलग से मिलेगा.

LIC की कन्यादान योजना के लिए आयु सीमा क्या है / What is the age limit for LIC's KANYADAN YOJNA,

इस पॉलिसी लेने के लिए पिता की 30 साल की न्‍यूनतम उम्र होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 वर्ष। यह प्‍लान 25 साल के लिए मिलेगा, लेकिन प्रीमियम 22 साल ही देना होगा लेकिन आपकी और बेटी की अलग अलग उम्र के हिसाब से भी यह पॉलिसी मिलती है। बेटी की उम्र के हिसाब से यह इस पॉलिसी की समय सीमा घटा जाएगी।

पॉलिसी पर एक नजर

25 साल के लिए पॉलिसी को लें।
22 साल तक प्रीमियम देना होगा।
रोज 121 रुपए या महीने में लगभग 3600 रुपए।
बीच में अगर बीमाधारक की मृत्‍यु हो जाती है परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
बेटी को पॉलिसी के बचे साल के दौरान हर साल मिलेगा 1 लाख रुपए।
पॉलिसी पूरा होने पर नॉमिनी को मिलेगा 27 लाख रुपए।
यह पॉलिसी कम या ज्‍यादा प्रीमियम की भी ली जा सकती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!