CBSE BOARD EXAM के पेपर लिंक से DOWNLOAD करने पड़ेंगे या हार्डकॉपी में आएंगे, यहां पढ़िए

Bhopal Samachar
भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फैसला किया है कि वह 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं (10th-12th BOARD EXAM) पारंपरिक तरीके से ही आयोजित कराएगा। यानी परीक्षा के दौरान छात्रों को क्वेश्चन पेपर की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। 

बता दें कि CBSE ने पेपर लीक मामले को देखते हुए फैसला किया था कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की हार्ड कॉपी भेजने के बजाय उन्हें ई-लिंक और सीडी के जरिए भेजा जाएगा। यह भी तय किया गया था कि प्रश्न पत्रों का प्रिंट परीक्षा सेंटरों पर ही निकाला जाएगा। लेकिन अब इस समाधान को 2019 की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान केवल एक बैकअप विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के मध्य से शुरू होंगी। पहले वेकेशनल (व्यावसायिक) कोर्स संबंधी परीक्षाएं होंगी और फिर मार्च में शैक्षणिक विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, अब बोर्ड पहले की तरह परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाएगा और यह आगे भी जारी रहेगा।

2018 में बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक मामले के बाद सीबीएसई ने जुलाई 2018 में हुई 10वीं क्लास की कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान डबल इन्क्रिप्टेड प्रश्न पत्रों का आरंभिक परीक्षण किया था। उन प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र पर ही प्रिंट किया गया था। पेपर लीक मामले के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित की गई समिति ने भी प्रश्न पत्रों की डिलेवरी में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दिया था। उन प्रश्न पत्रों को परीक्षा से 30 मिनट पहले ही ई-मेल के जरिए परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराया गया था। जबकि उनके पासवर्ड अलग मेल के जरिए परीक्षा हॉल के निरीक्षक को भेजे थे।

सुविधाओं का अभाव बनी बाधा
एचआरडी मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने की मानें तो आने वाली परीक्षाओं के लिए डबल इन्क्रिप्टेड प्रश्न पत्रों का आइडिया एक बैकअप विकल्प के तौर पर रखा गया है। बोर्ड इस तकनीक का इस्तेमाल इस साल फरवरी के मध्य में होने वाले वोकेशन कोर्स की परीक्षाओं में इस्तेमाल करने के बारे में सोचेगा, जहां छात्रों की संख्या कम होगी। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित कई केंद्रों पर डबल इन्क्रिप्टेड प्रश्न पत्रों की डिलेवरी संभव नहीं है,क्योंकि वहां जरूरी सुविधाएं नहीं हैं और जिस केंद्र पर एक हजार छात्र होंगे वहां महज 30 मिनट में 16 हजार प्रश्न पत्र प्रिंट करना संभव नहीं होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!