भिंड में चुनाव में फायरिंग, कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह समर्थकों पर हमला | MP ELECTION

BHIND: अंतत: चम्बल में बंदूकें गरज ही गईं। बोलियों के बाद अब गोलियां शुरू हो गईं हैं। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व गृहमंत्री गोविंद सिंह समर्थकों पर रूरई गांव में हमला किया गया। उन्हे गांव में घुसने नहीं दिया। लगातार फायरिंग की गई। जब वो वापस लौटने लगे तो पथराव कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं की गाड़ियां तोड़ दी गईं। 

प्रत्याशी गोविंद सिंह ने बताया कि 'उनके छोटे भाई का बेटा अनिरुद्ध प्रताप सिंह जो कि प्रदेश युवा कांग्रेस में महामंत्री है, सुबह 3 वाहनों के साथ प्रचार करने आलमपुर क्षेत्र के रूरई गांव गया था। जहां बीजेपी प्रत्याशी रसाल सिंह के बेटे ब्रजेंद्र सिंह, संजीव सिंह और गांव के पूर्व सरपंच रणवीर सिंह ने उन पर फायरिंग कर दी। लगभग 8 से 10 गोलियां चलीं। 

सूचना मिलते ही उन्होंने अपने भतीजे को वापस लौटने को कहा। जब वह वापस लौटने लगा तो उसके वाहनों पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिसके बाद वे वाहन छोड़कर भाग गए। एक वाहन पूरी तरह तोड़ दिया गया है और दो वाहन क्षतिग्रस्त अवस्था में लेकर वह लहार पहुंचे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !