BANK FD से ज्यादा, 9.67-10.25% ब्याज कमाने का मौका SAVING AND INVESTMENT | BUSINESS TIPS

NEWS ROOM
NEW DELHI : यदि आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले हैं या फिर आपके पास प्लानिंग से ज्यादा बैंक एफडी हो गई है तो एक अमाउंट आप यहां शिफ्ट करके ट्राई कर सकते हैं। फाइनेंशियल सर्विसज कंपनी जेएम फाइनेंशियल का एनसीडी इश्यू खुल गया है। इश्यू के जरिए कंपनी 250 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस एनसीडी में ब्याज दरें 9.67-10.25 फीसदी तक है। यानी यहां आपके निवेश पर बैंक एफडी से 3.4 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। जेएम फाइनेंशियल का एनसीडी इश्यू 20 दिसंबर तक खुला रहेगा।

क्या होता है NCD- 

अगर आप रेग्युलर इनकम चाहते हैं तो नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (NCD) बेहतर विकल्प है, इसे रेग्युलर इनकम को ध्सान में रखकर ही लाया जाता है। NCD किसी कंपनी की ओर से जारी किए गए एक तरह के बॉन्ड होते हैं। इन पर ब्याज दरें तय होती हैं, जो कंवर्टिबल डिबेंचर के मुकाबले ज्यादा होती हैं। ये सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड हो सकते हैं। सिक्योर्ड का मतलब गारंटी की जरूरत से है, वहीं अनसिक्योर्ड में गारंटी की जरूरत नहीं होती है।

न्यूनतम निवेश / Minimum investment 10,000 रुपये कर सकते है- 

एनसीडी इश्यू का फेस वैल्यू 1000 रुपये का है। जेएम फाइनेंशियल का एनसीडी इश्यू 250 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू में 10,000 रुपये का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं। जेएम फाइनेंशियल का एनसीडी इश्यू बीएसई पर लिस्ट होगा।

बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज / More interest than bank FD,

जेएम फाइनेंशियल की एनसीडी में ब्याज दरें 9.67-10.25 फीसदी तक है। वहीं एसबीआई के 10 साल की एफडी में 6.85 फीसदी ब्याज मिल रहा है जबकि इस एनसीडी में आपको बैंक एफडी से 3.4 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!