दिग्विजय सिंह को अपमानित करके कमलनाथ ने माफी मांगी | POLITICAL NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को भेल के दशहरा मैदान में दिग्विजय सिंह के कटआउट नहीं लगाए जाने पर कहा कि ये भूल थी। मैं उनसे इस मामले में व्यक्तिगत और सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं। कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का सोमवार का रोड शो ऐतिहासिक रहा। भोपाल के नागरिकों को लाखों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से हुई असुविधा व परेशानी के लिए मैं माफी मांगता हूं।

यह भूल थी या साजिश

सवाल गूंज रहा है कि क्या यह दिग्विजय सिंह को अपमानित करने की ​साजिश थी। पहले माना गया था कि इसका संकेत दिल्ली से मिला होगा परंतु कमलनाथ की क्षमायाचना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दिग्विजय सिंह भी ठीक उसी साजिश का शिकार हुए हैं जैसी कि भाजपा में प्रभात झा हुए थे।

मप्र में अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आमने सामने

राजनीति को पहचानने वाले ठीक प्रकार से जानते हैं कि दिग्विजय सिंह भले ही कुछ ना कहें परंतु इसका जवाब जरूर देंगे। उनका रिकॉर्ड है कि उन्होंने अपने खिलाफ साजिश करने वालों को कांग्रेस में कभी किसी को माफ नहीं किया। यह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता कि जिस कांग्रेस में कुर्सियों पर नाम लिखने से पहले कई बार विचार विमर्श होते हों, वहां सभा स्थल पर दिग्विजय सिंह क कटआउट कोई भूल जाए और व्यवस्था में शामिल किसी भी व्यक्ति को दिग्विजय सिंह का नाम याद ना आए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!