चौकीदार चोरी कर गया, इसलिए उनकी सभाओं में कुर्सियां और बसें खाली हैं: राहुल गांधी | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे। राहुल ने कहा- युवाओं को आज रास्ता नहीं दिख रहा है। सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई जा रही है। उसमें भी चीन के लोगों को काम पर लगा दिया। हमारे जूतों और शर्ट की तरह सरदार पटेल की प्रतिमा भी मेड इन चाइना है। इससे पहले राहुल ने चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। राहुल ने कहा, 'भारत सरकार चीन के मुकाबले रोजगार देने में काफी पीछे है। नरेंद्र मोदी किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं से झूठ बोल रहे हैं। अब जनता मोदी पर विश्वास नहीं करती है।'

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार आई तो किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा। कर्नाटक में 11 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया। सरकार आते ही हमारा काम गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) को खत्म करना होगा। पांच साल के अंदर लोगों को मोबाइल के पीछे लिखा दिखेगा- मेड इन चित्रकूट।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'अनिल अंबानी नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस गए। बिना किसी से पूछे राफेल का कॉन्ट्रैक्ट छीना और 30 हजार करोड़ अपने दोस्त की जेब में डाल दिए। रक्षा मंत्री कहती हैं कि हम राफेल की कीमत नहीं बता सकते हैं, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझसे कहा था कि कीमत गोपनीय रखने का कोई समझौता नहीं हुआ है। मोदी सरकार ने 526 करोड़ का विमान 1600 करोड़ में खरीदा।'

'नरेंद्र मोदी मेरी आंख से आंख नहीं मिला पाए। हिंदुस्तान के भाइयों-बहनों चौकीदार चोरी कर गया। इसलिए उनकी सभाओं में कुर्सियां और बसें खाली हैं। शिवराज सिंह चौहान घोषणा की मशीन है। जहां जाते हैं एक नई घोषणा कर जाते हैं। मध्य प्रदेश किसान आत्महत्या, बेरोजगारी और बलात्कार में नंबर वन है। व्यापमं घोटाले ने शिक्षा तंत्र नष्ट कर दिया।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!