
इस दौरान विक्रांत ने बंदूक उठाकर जमकर फायरिंग की। उनके साथ कई लोग और भी मौजूद थे। यह मामला तब चर्चा में आया जब घटना का वीडियो सामने आया। वहीं मामले के बाद ग्वालियर के बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी तक किसी का बयान सामने नहीं आया है।
ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन ने इस घटना के वीडियो के जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल स्थित बैरागढ़ में भी सरेआम बीजेपी नेताओं द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया था जब एक बर्थडे पार्टी में जमकर फायरिंग की गई थी।