UJJAIN: टिकट करने की बात आई तो BJP के वोट काटने लगे सांसद चिंतामणि | MP NEWS

उज्जैन। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के समर्थन में कई बार विवादित बयान दे चुके सांसद चिंतामणि मालवीय अब भाजपा के ही वोट काट रहे हैं। सड़क की मांग लेकर आए ग्रामीणों की नाराजगी दूर करने के बजाए सांसद ने उन्हे टका सो जवाब दिया कि भले ही वोट मत देना लेकिन सड़क चुनाव से पहले नहीं बनेगी। बता दें कि सांसद चिंतामणि मालवीय का नाम भाजपा की टिकट कटने वाले सांसदों की लिस्ट में है। सूत्रों का कहना है कि सांसद चिंतामणि मालवीय अब विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के बजाए उन्हे सीएम शिवराज सिंह का साथ पसंद है। 

मंगलवार को उज्जैन में कुछ ग्रामीण सड़क की समस्या को लेकर सांसद चिंतामणि के पास पहुंचे थे, लेकिन सांसद ने उनकी समस्या को हल कराने की बजाय यह कह दिया कि चुनाव के बाद ही सड़क बनेगी, तो ग्रामीणों ने भी इसके बाद कहा कि अगर सड़क नहीं तो वोट नहीं। सांसद ने कहा कि 'वोट भले ही मत देना, लेकिन सड़क तो चुनाव के बाद ही बनेगी।' 

उज्जैन से करीब 11 किलोमीटर दूर घटिया विधान सभा क्षेत्र के केसुनी ग्राम के किसान ने सांसद सहित आला अधिकारियों के सामने धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि पिछले 25 सालों से एक किलोमीटर की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे आने-जाने में काफी समस्या होती है। बच्चे स्कूल जाने के लिए परेशान होते हैं। किसानों ने बताया कि हम इसके पहले भी अधिकारियों से सड़क निर्माण की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !