J&K के पूर्व CM के खिलाफ चार्जशीट दायर

NEWS ROOM
SRINAGAR: J&K के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को बड़ा धक्का लगा है. क्रिकेट एकेडमी स्कैम केस में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है. CBI ने आज श्रीनगर में मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट के सामने उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ आपराधिक साजिश (120बी), 406 और 409 जैसी धाराओं में केस दर्ज है. अब्दुल्ला समेत कुल चार लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट दायर की गई है. यह घोटाला 2012 में सामने आया था, जब जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मंजूर वजीर ने एसोसिएशन के पूर्व अधिकारियों मुहम्मद सलीम और अहसान मिर्जा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. 

इसके बाद सितंबर 2015 में हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. आरोप है कि अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन को पैसा जारी किया था. आरोप है कि 2002 से 2011 के बीच बीसीसीआई ने राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से 112 करोड़ रुपये भेजा था. आरोप है कि इस पैसे में से करीब 46 करोड़ रुपये का गबन किया गया. जिस वक्त यह गड़बड़ी की गई, तब फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.

जनवरी में हुई थी पूछताछ
फारूक अब्दुल्ला से इस केस के संबंध में सीबीआई अधिकारियों ने जनवरी 2018 में पूछताछ की थी. इससे पहले पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस जांच सवालों के घेरे में आने के बाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी. फारूक अब्दुल्ला के अलावा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन महासचिव सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अफसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक्जीक्यूटिव अधिकारी बशीर अहमद के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!