
केजरीवाल के अलावा कांग्रेस ने भी पीएम मोदी को डिग्री मामले में कई बार घेरा। एक बार पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को सार्वजनिक भी किया गया परंतु उस पर भी विवाद हो गया। दावा किया गया कि जिन विषयों में उन्होंने ग्रेजुएशन किया वो विषय उस समय चलते ही नहीं थे। दावा किया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाईस्कूल के बाद पढ़ाई की ही नहीं। इस मामले में पीएम मोदी और भाजपा हमेशा बैकफुट पर रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में जारी जल संकट को लेकर ‘गंदी राजनीति’ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘भाजपा दिल्लीवासियों के पानी के साथ गंदी राजनीति कर रही है। दिल्ली को 22 सालों से यह पानी मिल रहा था। अचानक हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस आपूर्ति में भारी कमी कर दी। ऐसा क्यों ? कृपया अपनी गंदी राजनीति से लोगों को परेशान ना करें।’
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com