
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी संगठन का ही हिस्सा हैं और सूबे में लगातार चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए उन्हीं के चेहरे के आधार पर अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होंने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेतृत्व में बदलाव की संभावना की तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश के तहत यह बात कही।
बता दें कि पिछले लम्बे समय से भाजपा का एक गुट प्रयास करता आ रहा है कि 2018 का चुनाव सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में ना हो। पिछले दिनों अमित शाह ने ऐलान किया था कि यहां संगठन चुनाव लड़ेगा। माना गया था कि शिवराज सिंह भाजपा का चुनावी चेहरा नहीं होंगे। कई बार यह आरोप भी लगे हैं कि मप्र में संगठन और सत्ता का सिर्फ एक ही नाम है। प्रभात झा के बयन ने इसे प्रमाणित भी कर दिया।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com