
लेट फीस के साथ छात्र परीक्षा फॉर्म 31 दिसंबर तक भर सकेंगे। बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा आवेदन पर हर छात्र का मोबाइल व आधार नंबर लिखा जाएगा। ऐसे छात्र, जिन्हें हाल ही में पूरक की श्रेणी में रखा गया है, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रिजल्ट आने के 30 दिन तक का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जो छात्र वर्ष 2018 की परीक्षा में पास नहीं हो सके हैं, उन्हें ही इस साल नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। नियमित छात्र के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी। विशेष परिस्थितियों में 10 फीसदी की छूट मिलेगी पर यह बोर्ड के सक्षम अधिकारी देंगे। जो छात्र किसी खेल में एक्सपर्ट हैं या फिर जिन्होंने कोई विशेष उपलब्धि हासिल की है, उन्हें 60 फीसदी हाजिरी तक नियमित प्रवेश मिलेगा।
16 स्कूलों की मान्यता खतरे में :
वर्ष 2017-18 में कक्षा 10 व 12 में कक्षा 9 व 11 की तुलना में 10 फीसदी से ज्यादा छात्रों को प्रवेश देने वाले जिले के 16 स्कूलों की मान्यता खतरे में है। इन्हें बोर्ड ने नोटिस दिया था। उत्तर संतोषजनक न होने पर आयुक्त लोक शिक्षण को मान्यता खत्म करने को कहा गया है। चूंकि स्कूलों को मान्यता संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा देते हैं, इसलिए ये सभी प्रकरण जांच के बाद संयुक्त संचालक को भेज दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com